Home वाराणसी तोड़फोड़ और वाहन में आग लगाने के प्रयास में 16 नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ केस, सड़क हादसे में मौत के बाद हुआ था हंगामा

तोड़फोड़ और वाहन में आग लगाने के प्रयास में 16 नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ केस, सड़क हादसे में मौत के बाद हुआ था हंगामा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी , भदैनी मिरर। कार की चपेट में आने से शाहपुर पुलिया के पास कोदोपुर निवासी नत्थू राजभर (45) की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव और वाहन में आग लगाने के प्रयास की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. दरोगा टुन्नू सिंह की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस (Chaubeypur Police) ने 16 नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे नत्थू राजभर साइकल से अपने घर लौट रहे थे. कार की धक्का नत्थू गिर गए और कार रौंद दिया. घटनास्थल से महज 1 किलोमीटर गांव होने से परिजनों संग ग्रामीण जुट गए. इसी दौरान दरोगा टुन्नू सिंह जब दुर्घटना करने वाली कार को थाने ले जाने गए तो मौके पर मौजूद लोग उत्तेजित हो गए. कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगाने का प्रयास करने लगे.

Ad Image
Ad Image

सूचना पर चौबेपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और शांत करवाने का प्रयास किया तो प्रदर्शन शुरु कर दिया था. भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस से दुर्व्यवहार करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे. शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर आवागमन बाधित कर दिए.
बता दें, सूचना पर वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के एडीसीपी वरुणा सरवणन टी (ADCP Varuna Saravanan T) और डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा (DCP Varuna Zone Chandrakant Meena) आसपास के थानों संग पहुंचे, जिसके बाद खदेड़कर पहले जाम समाप्त करवाया और उसके बाद वार्ताकर उत्तेजित लोगों को शांत करवाया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोदोपुर तालियां गांव के रामाश्रम, धर्मेंद्र राजभर, सीजल, सोनू, बाढू, बिंदू राजभर, रिंकू राजभर, व राजन राजभर और शाहपुर गांव के सुरेंद्र पटेल, पारस, गोधन व विशाल राजभर, बादल राजभर, दशरथ के दो बेटे लड़के, विनोद का एक बेटा और 150 अज्ञात। फिलहाल पुलिस की दबिश जारी है, जिसके बाद आरोपी ग्रामीण घर छोड़कर फरार है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment