वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कहर ने कार सवार सैनिक, उसकी बेटी की और उसके चचेरे भाई की जान ले ली. तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी डंफर में पीछे से जा घुसी. दुर्घटना में कार के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए. वही, कार सवार सैनिक की पत्नी और छोटे भाई की पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.


जानकारी के अनुसार जब कार डंफर में घुसी तो तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मिर्जामुराद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाद कार के सीसे में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई, जबकि कार सवार तीनों घायल महिलाओं को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया, कार को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया.


मिर्जामुराद संवाददाता के अनुसार झारखंड के खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह सेना में कार्यरत थे. उनकी तैनाती असम में थी. रिश्तेदारी में शादी होने की वजह से शिव सिंह 17 जनवरी से अवकाश लेकर घर पहुंचे. शादी के बाद परिजनों ने महाकुंभ स्नान का प्रोग्राम बनाये. शिव सिंह अपनी बेटी सोनम, पत्नी नीरा, अपने भाई राजू सिंह और उनकी पत्नी अलका सिंह के साथ प्रयागराज पहुंचे. 24 जनवरी को महाकुंभ स्नान के बाद उन्होंने काशी दर्शन का प्रोग्राम बनाया.



शनिवार को सभी कार सवार होकर प्रयागराज से काशी को निकले. जैसे वह साधू कुटिया के सामने पहुंचे सड़क किनारे खड़ी डंपर में पीछे से जा घुसी. दुर्घटना में आगे बैठे सैनिक शिव सिंह, उनके भाई राजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल जाते-जाते बेटी सोनम ने भी दम तोड़ दिया. वहीं सैनिक की पत्नी नीरा सिंह और सैनिक के भाई की पत्नी अलका सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है.


मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाने के साथ ही मृतकों के शव को मॉर्चरी भिजवाया. पुलिस सैनिक के सम्बंधित विंग को सूचना देने की तैयारी में है.
