वाराणसी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौराहे पर रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया। विभाग की दो जेसीबी मशीनों ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता जितेंद्र सिंह के साथ जेई पवन त्रिपाठी, संजय नारायण, और हेमंत सिंह ने किया। उनकी पूरी टीम इस दौरान मौजूद रही।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह अभियान चौराहे के दक्षिणी हिस्से तक चलाया जाएगा। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा मिल चुका है और जिन्होंने अब तक अपना निर्माण नहीं हटाया, उनके अवैध ढांचे को जेसीबी की मदद से हटाया जाएगा। अभियान के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।
कई भवन और दुकानें ध्वस्त
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चौराहे के उत्तर हिस्से से शुरू हुई। सड़क चौड़ीकरण के लिए कई मकान और दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।
मजबूत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था
अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, मडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव के साथ लोहता और रोहनिया थानों की पुलिस भी बड़ी संख्या में तैनात रही।