Home वाराणसी मंडुवाडीह में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान, कई अवैध निर्माण ढहाए गए

मंडुवाडीह में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान, कई अवैध निर्माण ढहाए गए

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौराहे पर रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया। विभाग की दो जेसीबी मशीनों ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता जितेंद्र सिंह के साथ जेई पवन त्रिपाठी, संजय नारायण, और हेमंत सिंह ने किया। उनकी पूरी टीम इस दौरान मौजूद रही।

Ad Image
Ad Image

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह अभियान चौराहे के दक्षिणी हिस्से तक चलाया जाएगा। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा मिल चुका है और जिन्होंने अब तक अपना निर्माण नहीं हटाया, उनके अवैध ढांचे को जेसीबी की मदद से हटाया जाएगा। अभियान के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।

Ad Image

कई भवन और दुकानें ध्वस्त

Ad Image

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चौराहे के उत्तर हिस्से से शुरू हुई। सड़क चौड़ीकरण के लिए कई मकान और दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।

Ad Image
Ad Image

मजबूत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, मडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव के साथ लोहता और रोहनिया थानों की पुलिस भी बड़ी संख्या में तैनात रही।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment