Home हेल्थ बजट 2025: कैंसर का इलाज होगा सस्ता, हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में हुए ये बड़े ऐलान

बजट 2025: कैंसर का इलाज होगा सस्ता, हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में हुए ये बड़े ऐलान

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिनमें कैंसर का इलाज सस्ता करने और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की बातें शामिल हैं। इन घोषणाओं के तहत, अब कैंसर की 36 दवाइयों और कई मेडिकल उपकरणों के दाम कम होंगे, जिससे इलाज की लागत में कमी आएगी।

Ad Image
Ad Image

बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए अहम घोषणाएं

  • मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा और भारत आने वाले मरीजों को आसानी से वीजा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • देशभर के 200 जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।
  • कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होंगी, जिससे मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी।
  • कई मेडिकल उपकरण और दवाइयों पर टैक्स में छूट मिलेगी, जिससे कीमतों में कमी आएगी।

कैंसर का इलाज बेहद महंगा होता है, जिसकी मुख्य वजहें हैं:

  • उन्नत बॉयोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, जो दवाइयों को महंगा बनाता है।
  • लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता, जिससे खर्च बढ़ता है।
  • मेडिकल उपकरण की उच्च गुणवत्ता, जो महंगे होते हैं।
  • मनोचिकित्सक की फीस, जो मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए जरूरी होती है।

कैंसर के इलाज के लिए सरकार का कदम

बजट 2025 में सरकार ने कैंसर के इलाज को सस्ता करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कैंसर डे केयर सेंटर और सस्ती दवाइयां लोगों के लिए उपचार को सुलभ और किफायती बनाएंगे। इन घोषणाओं से स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और मेडिकल सेवाओं तक बेहतर पहुंच की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment