Home वाराणसी जीजा के घर पंहुचा साले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

जीजा के घर पंहुचा साले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

by Bhadaini Mirror
0 comments

लोहता: स्थानीय थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में बीती देर रात एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के कछवा जोगीपुर गांव निवासी जगदीश पटेल के पुत्र करन पटेल 25 वर्ष अपने पत्नी बंदना पटेल के साथ अपने बुआ के लड़की मौसम पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल के घर लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव बरही के कार्यक्रम में आया था। प्रधान हंसलाल सहनी ने बताया कि कल बुधवार को राजेंद्र के घर बरही कार्यक्रम समापन होने के बाद, करन शराब पीकर पत्नी बंदना के साथ मारपीट किया था, लेकिन बीती देर रात करण छत पर सोने चला गया था, आशंका जाहिर है कि छत पर रेलिंग ना लगे होने के कारण नशे में करण नीचे गिर गया। पड़ोसीयों ने जब गिरने के आवाज सुनी तो राजेंद्र के घर सूचना दी। लोगो ने उसे कोटवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले गये जहा, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मृतक करण पटेल के परिजनों को हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता जगदीश पटेल व मां घमहापुर गांव पहुचकर रिस्तेदारो पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। मौके पर पहुंचे थाना लोहता प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटना स्थल की जांच फोरेंसिक टीम से कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment