वाराणसी। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का समर्थन करता हूं। सारे धर्म का जन्म सनातन से ही हुआ है। वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि काशी में कथा सुनने का मौका मिल रहा है। बांग्लादेश का मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर सरकार बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि दुनिया हिंदुस्तान के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जल्दी यह सिलसिला बंद हो जाएगा। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा – बड़े खिलाड़ी पर लगे प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि सब कुछ समाप्त हो गया है और कुश्ती बहुत अच्छे ढंग से चल रही है।
उन्होंने कहा कि यह लोग संसद चलने भी नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा संसद चलनी चाहिए चर्चा से ही किसी विषय का हल निकलता है। सनातन बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि हम इसके समर्थन में हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा – प्रभु राम के दरबार से सरयू मैया के उत्तरी तट पर सीधी दूरी लिया जाए तो हमारा घर 3 किलोमीटर पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि को लेकर सेवा करने का मुझे मौका मिला। उन्होंने कहा कि शायद मैं बहुत अच्छा आदमी हूं इसलिए देश के ज्यादातर लोग मुझे जानते हैं।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा – महाराज जी सनातन बोर्ड बनाने की बात कह रहे हैं। उसके पीछे बहुत बड़ी दूरगामी सोच है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इतने सारे ट्रस्ट बने हैं और इस ट्रस्ट के अध्यक्ष डीएम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी मंदिर है वहां अलग-अलग पूजा की परंपरा है। उन्होंने कहा यह देश ऐसा है जहां मोहल्ले मोहल्ले की परंपरा अलग है। उन्होंने कहा देश में बदलाव को जो सनातन से जुड़े हुए हैं वही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पूरे विश्वास से ब्रह्मांड के सामने कोई इच्छा रखते हैं तो वह उसी दिन से पूरा होने लगता है।