वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती को इस बार भाजपा और सरकार मिलकर शताब्दी वर्ष के रुप में मनाएगी. इसको लेकर भाजपा ने गुलाबबाग (सिगरा) कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के साथ मिलकर अटल बिहारी की कृतियों और उनसे जुड़े लोगों को खोजने का काम शुरु कर दिए है.


इकट्ठा किया जा रहा लेख
विद्यासागर राय ने बताया कि अटल जी के बारे में लिखे गए लेख, उनसे सम्बंधित लोगों को खोजकर उनके बारे में उनके विचार इकट्ठा किया जाएगा, पहले जिलास्तर पर इकट्ठा कर उसे प्रदेश और प्रदेश के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा. यह दायित्व संगठन की ओर से मिला है, इसको लेकर काम शुरु हो गया है.

…अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा

विद्यासागर राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि “अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा” तो उनकी बातें चरितार्थ हुई है. हम उनकी कृतियों और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. सभी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर धरोहर के रुप में संकलित करने का काम किया जाएगा.


