Home अध्यातम हैदराबाद से BJP प्रत्याशी ने वाराणसी में ओवैसी के जनसभा को लेकर कसा तंज, कहा- वह मुस्लिमों को आगे नहीं बढ़ने देते…

हैदराबाद से BJP प्रत्याशी ने वाराणसी में ओवैसी के जनसभा को लेकर कसा तंज, कहा- वह मुस्लिमों को आगे नहीं बढ़ने देते…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सातवें और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किये जाने के बाद यह हॉट सीट बन गई है. बीजेपी ने जहाँ अपने सभी मंत्रियों को लगा दिया है, वहीँ सीएम योगी और खुद नरेंद्र मोदी भी प्रचार में जुटे है. वाराणसी में बीजेपी के कई मंत्रियों ने डेरा डाला है. मंगलवार को वाराणसी में हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता पहुंची है, तो वही पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) नेता और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जनसभा करने वाराणसी पहुंची है. ओवैसी के जनसभा के पहले माधवी लता ने जमकर निशाना साधा.

ओवैसी के वाराणसी पहुंचकर जनसभा करने के सवाल पर कहा कि आने दीजिए उन्हें यहाँ बाबा भोलेनाथ और काल भैरव है उनके आशीर्वाद और जनता के प्रेम से पीएम मोदी काशी में दोगुना अंतर से चुनाव जीतेंगे. कहा कि हम लोग इस बार 400 सीट को भी पार कर रहे है. माधवी लता ने ओवैसी के जनसभा पर तंज कसते हुए कहा कि जो खराब करने की सोच रखते हैं इस सोच का अंत हो जाएगा’. देश के सभी मुस्लिम भाइयों-बहनों को सोचना चाहिए कि देश जाति से नहीं तरक्की से आगे बढ़ता है. नरेंद्र भाई मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं, उन्हें पुरे देश की चिंता है. ओवैसी केवल मुस्लिमों का खुद को नेता बनाते है, यही कहकर वह मुस्लिमों को आगे नहीं बढ़ने देते.

पीओके को भारत लाने के बयानों पर विपक्ष के सवालों पर कहा कि कश्मीर भारत का शान है. पूरा कश्मीर भारत देश का होकर रहेगा. कहा कि इस बार इनको (विपक्षियों) को बता देते है जैसे आर्टिकल 370 हटा वैसे ही कश्मीर भारत देश का होकर रहेगा. उसी दिन हम फिर देश में दीपावली, होली, ईद और बकरीद मनाएंगे. पूरा देश जश्न मनाएगा.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment