Home वाराणसी बाल विद्यालय में मनाई गई महापुरुषों की जयंती, क्रिसमस की धूम

बाल विद्यालय में मनाई गई महापुरुषों की जयंती, क्रिसमस की धूम

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी (पड़ाव) में बुधवार को भारतरत्नद्वय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई और बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती मनाई गई है. इसके अलावा क्रिसमस डे को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
नर्सरी के बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल गाने पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया. संगीत शिक्षिका शुभांजली मिश्रा एवं अंतरा सरकार द्वारा गीत प्रस्तुति की गयी. बच्चों ने भाषण दिया तथा विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएँ तथा कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment