
यूट्यूबर की पिटाई पर तेजस्वी यादव का बड़ा एक्शन, दरभंगा थाने में FIR दर्ज; नीतीश के मंत्री पर गंभीर आरोप
यूट्यूब पत्रकार की पिटाई करवाने का लगाया आरोप, तेजस्वी ने दी बिहार बंद की चेतावनी, बोले– निष्पक्ष जांच होनी चाहिए


मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने भी पथराव का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच
दरभंगा। यूट्यूब पत्रकार दिलीप सहनी की पिटाई का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को पटना से सीधे दरभंगा पहुंचे और सिंहवाड़ा थाने में पत्रकार की मौजूदगी में FIR दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने पत्रकार की बेरहमी से पिटाई करवाई है।



तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमला पिछड़े समाज के होनहार पत्रकार पर किया गया है, जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और यहां तक कि बिहार बंद भी कराया जाएगा।

इससे पहले तेजस्वी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि दिलीप सहनी ने मंत्री से इलाके की जर्जर सड़क को लेकर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्हें रात के अंधेरे में पीटा गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
इधर, मंत्री जीवेश मिश्रा के सुरक्षा कर्मियों ने भी थाने में आवेदन देकर तेजस्वी और स्थानीय लोगों पर उनके काफिले पर पथराव करने का आरोप लगाया है। दरभंगा सदर एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है और निष्पक्ष जांच की जाएगी।

बीजेपी और मंत्री जीवेश मिश्रा के समर्थकों का कहना है कि यह मामला चुनावी मौसम में सियासी रंग देने की कोशिश है। वहीं, तेजस्वी यादव का कहना है कि किसी भी कीमत पर पत्रकार को न्याय दिलाया जाएगा।

