बिहार चुनाव का दूसरा चरण : कल होगा मतदान, पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी
122 सीटों पर होगा मतदान, ईवीएम में कैद हो जायेगी 1302 प्रत्याशियों की किस्मत

सत्ता की चाभी हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है यह चुनाव
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों पर मंगलवार यानी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के बाद 1302 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जायेगा। दूसरा चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह बिहार की सत्ता की किस्मत का फैसला करने वाला है। इस चुनाव में अपनी बढ़त बनाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। एनडीए और महागठबंधन के लिए यह चुनाव इसलिए भी विशेष है कि इसमें बेहतर प्रदर्शन के बिना सत्त्ता हासिल कर पाना मुश्किल होगा।




मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण के चुनाव में 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला 3 करोड़ 70 लाख 13 हज़ार 556 मतदाता करेंगे। इस चुनाव यह भी तय हो जाएगा कि बिहार के सत्ता की चाभी किसे मिलेगी। इस चुनाव में मिथिलांचल से लेकर सीमांचल तो चम्पारण बेल्ट से शाहाबाद-मगध क्षेत्र की सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण के इस चुनाव में 122 सीटों में से 101 सीटें जनरल, 19 अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

इस चुनाव में सबसे ज़्यादा प्रतिष्ठा एनडीए की लगी है। वही इन सीटो पर ही महागठबंधन की वापसी का पूरा दारोमदार भी है। माना जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अग्निपरीक्षा इसी चुनाव में होनी है। कांग्रेस के लिए तो करो या मरो की स्थिति है। इस चरण में 20 ज़िलों की 122 सीटों पर चुनाव है और इसमें जिसमें गयाजी की 10, रोहतास की 7, भागलपुर की 7, औरंगाबाद की 6, कैमूर की 4, नवादा की 5, पूर्णिया की 7, अरवल की 2, जहानाबाद की 3, बांका की 5, जमुई की 4, सीतामढ़ी की 8, शिवहर की 1, मधुबनी की 10, सुपौल की 5, अररिया की 6, कटिहार की 7, किशनगंज की 4, पूर्वी चंपारण की 12 और पश्चिमी चंपारण की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान है। आपको बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव में सीमांचल की 24, शाहाबाद-मगध की 46, चंपारण बेल्ट की 21 सीटें, मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र की 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव है। इस चुनाव में एनडीएम और महागठबंधन की साख दांव पर लगी है।

यहां सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर, जेडीयू 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जीतनराम माझा की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 6, आरएलएम 4 और एलजेपी (आर) के प्रत्याशी 15 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। महागठबंधन में आरजेडी सबसे ज़्यादा 71 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 37, सीपीआई (माले) 7, मुकेश सहनी की वीआईपी 7, सीपीआई 4, सीपीएम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। एआईएमआईएम ने 21 सीटों पर प्रत्याशी और प्रशांत किशोर की पार्टी 120 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों अपनी पूरी ताकत लगा दी। मतदान में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। दूसरे चरण में 4109 बूथ संवेदनशील और 4003 अतिसंविदनशील बूथ घोषित हैं। मतदान चार बजे तक होगा।


