Movie prime
Ad

बड़ी चुनावी हार पर RJD की प्रतिक्रिया: कहा-‘गरीबों की पार्टी हैं, उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी’


महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद RJD ने सोशल मीडिया पर लिखा—जनसेवा निरंतर प्रक्रिया, हार में विषाद नहीं और जीत में अहंकार नहीं

Ad

 
RJD
WhatsApp Group Join Now

Ad

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली भारी हार के बाद आरजेडी ने सोशल मीडिया पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पार्टी गरीबों की आवाज है और आगे भी उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी।

पोस्ट में आरजेडी ने कहा-“जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है, एक अंतहीन यात्रा है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हार में विषाद नहीं, जीत में अहंकार नहीं। राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है, गरीबों के बीच उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी।”

Ad
Ad
Ad

NDA ने तोड़ा रिकॉर्ड, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा

बिहार के इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है। गठबंधन ने 202 सीटों के जादुई आंकड़े को छू लिया है, जो उनके 2010 के रिकॉर्ड 206 सीटों से केवल 4 कम है।

Ad

चुनाव आयोग के अनुसार-भाजपा: 89 सीट, जदयू: 85 सीट, लोजपा (आरवी): 19 सीट, हम: 5 सीट, राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 4 सीट वहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन केवल 35 सीटों पर सिमटना बड़ा झटका माना जा रहा है।

2020 की तुलना में NDA को 77 सीटों का फायदा

Ad

2020 के चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली थीं। इस बार गठबंधन ने 202 सीटें जीतकर अपने पिछले प्रदर्शन से 77 सीटों का बड़ा उछाल दर्ज किया है।

2020 में- भाजपा ने 74 सीट, जदयू ने 43 सीट,  हम और वीआईपी ने 4–4 सीटें जीती थीं।

RJD अपनी हार को कैसे देख रही है

RJD का कहना है कि चुनावी हार के बावजूद वह जनता के सवालों को उठाती रहेगी और गरीबों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी। पार्टी ने साफ किया है कि हार या जीत उनके मूल राजनीतिक सिद्धांतों को नहीं बदलेगी।
फिलहाल RJD की ओर से किसी नेता ने हार की जिम्मेदारी पर सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट पार्टी के मनोबल को बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB