

नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा', BJP-EC पर लगाया मिलीभगत का आरोप


बिहार के नवादा में मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से जानबूझकर हटाया गया है। इसी दौरान उनके साथ मौजूद एक शख्स ने मीडिया के कैमरों के सामने अपनी वोटर आईडी दिखाते हुए टी-शर्ट पर संदेश दिखाया, जिसमें लिखा था “मेरा वोट चोरी हुआ है”।
चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच सांठगांठ चल रही है, जिसके जरिए मतदाताओं का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने मंच से जनता से पूछा, “क्या आप मानते हैं कि वोट चोरी हो रहा है?” जिस पर भीड़ से जोरदार ‘हां’ की आवाज आई।
“वोट आपका अधिकार है”– राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने कहा, “संविधान ने आपको वोट का अधिकार दिया है। यह आपका हक है जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया। लेकिन नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं।”



बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं, तेजस्वी यादव और हमारे साथी मिलकर ये तय करेंगे कि बिहार में एक भी वोट चोरी न हो। महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में बीजेपी ने धांधली की। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अचानक करीब 1 करोड़ नए वोटर जुड़ गए, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ।”


उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा कि ये नए वोटर कौन हैं, तो कोई जवाब नहीं मिला। और जब वीडियोग्राफी की मांग की गई तो नया कानून बना दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि अब बिहार में SIR प्रक्रिया के जरिए विपक्ष इस वोट चोरी को रोकने का काम करेगा।


