
बिहार में मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर PM मोदी हुए भावुक, बोले- मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में हुई कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान उनकी मां को अपमानजनक शब्द कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार जैसी समृद्ध परंपराओं वाली धरती पर इस तरह की स्थिति की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।



“मां ही हमारी दुनिया होती है”
पीएम मोदी ने कहा, “मां ही हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारे संस्कार की आधारशिला होती है। जो कुछ दिन पहले बिहार में हुआ, न तो मैंने सोचा था और न ही भारत के किसी नागरिक ने ऐसी उम्मीद की होगी।”
उन्होंने कहा कि उनकी मां को गालियां देना केवल उनकी मां का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मोदी बोले, “जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों और देश की हर बेटी के दिल में भी है।”

बिहार की परंपरा और भारतीय संस्कृति का हवाला
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोच्च माना जाता है। भारतीय संस्कृति में मां को देवी के समान दर्जा दिया गया है और इस तरह के शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर चोट हैं।
उन्होंने कहा, “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें अपमानित किया गया। हर मां अपने तप और त्याग से परिवार को आगे बढ़ाती है, इसलिए मां का स्थान देवताओं से भी ऊपर है।” मोदी ने लोगों से कहा, “मैं जानता हूं कि बिहार की हर मां, बेटी और भाई को उतना ही बुरा लगा जितना मुझे। जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर पा रहा हूं।”

महिलाओं के सम्मान पर योजनाओं का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने करोड़ों शौचालय बनवाए, जीविका योजना के तहत बिहार की माताओं और बहनों को आर्थिक सहयोग दिया और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान मां के सम्मान से है। यहां की धरती गंगा मईया और कोशी मईया की पूजा के लिए जानी जाती है, और ऐसे अपमानजनक शब्दों ने पूरे देश को आहत किया है।

