
इमोशनल होकर PM मोदी बोले: राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को दी गईं गालियां, ये देश की बेटियों का भी अपमान
बिहार को मिली जीविका निधि, पीएम मोदी बोले- ‘सशक्त महिलाएं ही विकसित भारत का आधार’

Sep 2, 2025, 15:36 IST

WhatsApp Group
Join Now
पीएम मोदी ने 105 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर, कहा- डिजिटल व्यवस्था से बहनों को मिलेगा लाभ
नीतीश कुमार बोले- राज्य सरकार ने स्वीकृत किए 1 हजार करोड़ रुपये
‘लखपति दीदी’, ‘ड्रोन दीदी’ और ‘बैंक सखी’ योजनाओं का भी किया जिक्र
पटना/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से *बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड* का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने 105 करोड़ रुपये की राशि को सीधे जीविका निधि में ट्रांसफर किया। इस दौरान पीएम मोदी इमोशनल हो गए। राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि मेरी उस मां को गालियां दी गई जो इस दुनिया में ही नहीं है।

नीतीश कुमार ने दी जानकारी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने इस योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी।
पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल कार्य की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं-बहनों को एक नई सुविधा मिलने जा रही है- जीविका निधि साख सहकारी संघ। अब गांव-गांव की जीविका दीदी को डिजिटल व्यवस्था से आर्थिक मदद आसानी से मिलेगी।”

मोदी ने आगे कहा कि सशक्त महिलाएं ही विकसित भारत का आधार हैं। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी का उल्लेख किया।
नवरात्र और बिहार की पहचान
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होगा। पूरे देश में मां दुर्गा की पूजा होगी, वहीं बिहार और पुरबिया इलाकों में *सतबहिनी पूजा* की परंपरा भी पीढ़ियों से चली आ रही है। उन्होंने इसे बिहार की आस्था और पहचान बताया।

राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना
भाषण के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये सिर्फ मेरी मां का नहीं बल्कि देश की मां-बहन-बेटियों का अपमान है। मेरी मां राजनीति से दूर थीं और अब इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी उन्हें अपमानित किया गया। ये बेहद दुखद है।”
उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया और आशीर्वाद देकर विदा किया था। इसलिए आज वे अपने दर्द को बिहार की लाखों माताओं-बहनों के साथ साझा कर रहे हैं।

