
Pahalgam Attack : आतंकी हमले के बाद पप्पू यादव का PM Modi पर तीखा हमला, मांगा इस्तीफा, कहा- 56 इंच का सीना...




Bihar News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई गंभीर सवाल उठाए और सुरक्षा व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई।


पप्पू यादव का पीएम मोदी पर सीधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा, “56 इंच का सीना कहां गया? कब तक सिर्फ भाषण और राजनीति होगी? कब देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी? कब तक हर घटना को सांप्रदायिक नजरिए से देखा जाएगा?” उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले 12 वर्षों में देश में 46 बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं और आज भी हमारी सुरक्षा भगवान भरोसे है।


सेना में खाली पदों पर उठाए सवाल
पप्पू यादव ने सेना में भर्ती की धीमी रफ्तार को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा, “कोरोना के बाद से सेना में बहाली क्यों नहीं हो रही? 1.80 लाख पद खाली पड़े हैं, फिर क्यों नहीं हो रही भरती? पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में जवानों की तैनाती क्यों नहीं की जा रही?”

एक्स पर पप्पू यादव ने किया पोस्ट
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “भारत का 80 साल का जेम्स बॉन्ड कहां है? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या सिर्फ मलाई खाने के लिए हैं? जब पहलगाम में 2000 टूरिस्ट थे, तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे? इतनी बड़ी आतंकी वारदात हो गई और कोई इंटेलिजेंस नहीं—यह देश के साथ मज़ाक है। सत्ता सिर्फ नफरत के दम पर चल रही है और सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।”
पीएम और गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
अपनी पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चूक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद पर एक पल भी बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने दोनों नेताओं से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

