Movie prime
Ad

1.80 लाख कैश और 2.32 करोड़ की प्रॉपर्टी: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने सियासत में रखा कदम, जानिए कितनी है कमाई

बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरीं मैथिली ठाकुर; शपथ पत्र में बताया — गायकी, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है आय

Ad

 
maithili-thakur-property-income-and-assets-details-2025
WhatsApp Group Join Now

Ad

पटना। बिहार की सियासत में अब सुरों की दुनिया से आई एक नई आवाज़ गूंजने लगी है। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के टिकट पर अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर राजनीति में एंट्री कर ली है। नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र में मैथिली ने अपनी संपत्ति और आय का ब्यौरा साझा किया है।

Ad
Ad
Ad

शपथ पत्र के मुताबिक, मैथिली के पास 1 लाख 80 हजार रुपये कैश हैं और उनके नाम पर 2 करोड़ 32 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्ज है। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य आय का स्रोत गायकी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।

पिछले पांच सालों की कमाई का ब्यौरा

Ad

मैथिली ठाकुर की पिछले पांच वर्षों की आय इस प्रकार रही —

  • 2023-24: ₹28,67,350
  • 2022-23: ₹16,98,840
  • 2021-22: ₹15,93,730
  • 2020-21: ₹11,15,150
  • 2019-20: ₹12,02,960

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनके पास ₹47 लाख की स्वार्जित संपत्ति है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग ₹1.5 करोड़ है।

शिक्षा और परिवारिक पृष्ठभूमि

मैथिली ने बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका (दिल्ली) से 2016 में मैट्रिक और 2018 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए (प्रोग्राम) की डिग्री 2022 में हासिल की।

Ad

वे मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उरेन गांव की निवासी हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर, जो खुद एक संगीत शिक्षक हैं, मैथिली के गुरु भी हैं।

बिहार की लोक संस्कृति से सियासत तक

मैथिली ठाकुर ने बिहार की लोक संस्कृति और मैथिली संगीत को देशभर में लोकप्रियता दिलाई। उनके गाने और भजन सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। अब वे अपनी लोक पहचान को सियासी सफर में बदलने जा रही हैं। अलीनगर सीट पर उनका मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी विनोद मिश्रा से होगा।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB