Movie prime
Ad

24 करोड़ की प्रॉपर्टी और करोड़ों की कारों के मालिक हैं खेसारी लाल यादव, जानिए कितनी है कुल संपत्ति

छपरा सीट से आरजेडी प्रत्याशी बने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने नामांकन में दिखाई अपनी संपत्ति - 24.81 करोड़ की चल-अचल संपत्ति, 35 लाख का सोना और लग्जरी कारों का कलेक्शन किया खुलासा
 

Ad

 
khesari-lal-yadav-net-worth-assets-luxury-cars-gold
WhatsApp Group Join Now

Ad

पटना/छपरा। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र में खेसारी ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया, जो यह बताता है कि वे सिर्फ फिल्मी दुनिया के ही नहीं, बल्कि अमीर उम्मीदवारों की फेहरिस्त में भी शामिल हैं।

Ad
Ad
Ad

खेसारी लाल यादव ने कुल 24.81 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित की है। इसमें 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वहीं, उनकी पत्नी के पास लगभग 7.39 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

खेसारी लाल यादव की संपत्ति का पूरा ब्यौरा

Ad
  • कुल संपत्ति: ₹24.81 करोड़
  • चल संपत्ति: ₹16.89 करोड़
  • अचल संपत्ति: ₹7.91 करोड़
  • नकद राशि: ₹5 लाख
  • सोने के गहने: लगभग ₹35 लाख
  • लग्जरी कारें: ₹3 करोड़ से अधिक मूल्य की

खेसारी लाल यादव के पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें एक 3 करोड़ रुपये की कार भी शामिल है। इसके अलावा, उनके कई बैंक खातों में बड़ी राशि जमा है। उनकी पत्नी के पास ₹2 लाख नकद, ₹90 लाख की चल संपत्ति और ₹6.49 करोड़ की अचल संपत्ति है।


पहला चुनाव, भावुक हुए खेसारी

Ad

खेसारी लाल यादव का यह पहला चुनाव है। नामांकन के दौरान वे काफी भावुक नजर आए। नामांकन से पहले मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र राय से गले मिलते ही खेसारी की आंखों से आंसू निकल पड़े।
वे कुछ क्षणों तक उनके कंधे पर सिर रखकर रोते रहे। इस दौरान मौजूद समर्थक भी भावुक हो उठे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।


“जनता के दर्द की दवा बनूंगा” — खेसारी लाल यादव

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं अपने लिए नहीं, बिहार के हर आम आदमी के लिए लड़ रहा हूं। छपरा को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता है। मैं जनता के दर्द की दवा बनूंगा।” उन्होंने कहा कि फिल्मों से मिली लोकप्रियता को अब जनता की सेवा में समर्पित करना चाहते हैं।


भोजपुरी सिनेमा के स्टार से राजनीति तक का सफर

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं। किसान परिवार से निकलकर उन्होंने फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनाई। “साजन चले ससुराल”, “दबंग सरकार”, “मेहंदी लगाके रखना” और “लिट्टी चोखा” जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
अब वे अपने करियर का नया अध्याय राजनीति में लिख रहे हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB