
संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तीखी बहस, पप्पू यादव का PM मोदी पर वार– कहा, सच कहने का साहस दिखाएं...




संसद में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर माहौल गर्माया रहा। चर्चा के दौरान कई नेताओं ने अपने विचार रखे, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की रही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए ईमानदारी और जवाबदेही की बात कही।


प्रधानमंत्री पर लगे चुप्पी के आरोप
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, "देश की जनता को सच्चाई जानने का हक है और प्रधानमंत्री को वह हिम्मत दिखानी चाहिए कि वे खुलकर सामने आकर स्वीकार करें कि कहां चूक हुई।"
उन्होंने कहा कि पुलवामा और उरी जैसे आतंकी हमलों के समय भी प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।


भारत की वैश्विक स्थिति पर सवाल
पप्पू यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, "आज पहली बार ऐसा हुआ है कि रूस जैसे परंपरागत मित्र ने भारत का समर्थन नहीं किया। इज़राइल को छोड़ बाकी देश खामोश हैं। यह हमारी कूटनीतिक कमजोरी को दर्शाता है।"
उन्होंने यह भी पूछा कि इंटेलिजेंस इनपुट के बिना आखिर किसके आदेश पर पहलगाम को पर्यटकों के लिए खोला गया?

'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' का संदर्भ
पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए सैन्य अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया, जिसमें आतंकियों के कई ठिकाने तबाह किए गए। हाल ही में इसी सिलसिले में ‘ऑपरेशन महादेव’ भी चला, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
गृह मंत्री अमित शाह का बयान
संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से संपर्क किया था, जिसके बाद दोनों देशों ने तनाव को रोकने पर सहमति बनाई।

