
गिरिराज सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- पीओके भारत का था, है और रहेगा...




बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को एक सभा में पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त अंदरूनी झगड़ों और अव्यवस्था से जूझ रहा है, वहीं पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में बगावत जैसे हालात हैं। बलूचिस्तान में अलगाव की मांग फिर से मुखर हो रही है।


पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है – गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि पीओके भारत का था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करता और कभी आतंक का समर्थन नहीं करता।
दुनिया में आतंक के खिलाफ मोदी का नेतृत्व मजबूत
उन्होंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले और 26/11 मुंबई हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद ने कभी भी मानवता का भला नहीं किया। गिरिराज सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें दुनिया भर से समर्थन भी मिल रहा है।”


ऑपरेशन सिंदूर में नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया
केंद्रीय मंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत ने कार्रवाई केवल आतंकियों पर केंद्रित रखी और आम पाकिस्तानी नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से सरहदी इलाकों में भारत के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, लेकिन भारत ने सिर्फ आतंकवाद पर सर्जिकल वार किया है।

पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है
गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान की बिगड़ती स्थिति पर कहा, “पड़ोसी देश लगातार राजनीतिक अस्थिरता और अंदरूनी कलह से गुजर रहा है। बलूचिस्तान में आजादी की मांग फिर सिर उठा रही है और पीओके में बगावती सुर गूंज रहे हैं। पाकिस्तान दुनिया में गिनती के कुछ देशों को छोड़ सभी से अलग-थलग पड़ चुका है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद तिरंगा यात्रा जारी
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस सफल अभियान के बाद पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, ताकि सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सलाम किया जा सके।

