
पत्रकार अजीत अंजुम पर बिहार में FIR, बोले: “अगर सच्चाई दिखाना अपराध है, तो ये अपराध कुछ दिन और करूंगा”
बिहार में चुनावी व्यवस्था और वोटर की समस्याओं पर रिपोर्टिंग के दौरान अजीत अंजुम पर दर्ज हुआ केस, बोले– “FIR से डरकर नहीं रुकूंगा, चुनाव आयोग को थोड़ी और परेशानी दूंगा”

Jul 16, 2025, 11:18 IST

WhatsApp Group
Join Now


भदैनी मिरर डेस्क, पटना/दिल्ली| मशहूर टीवी पत्रकार और ग्राउंड रिपोर्टर अजीत अंजुम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बिहार में चुनावी रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने मतदाताओं की समस्याओं, फॉर्म में धांधली और चुनाव आयोग की कथित लापरवाही को उजागर किया। इसी दौरान उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिस पर खुद अजीत अंजुम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।


FIR के बाद अजीत अंजुम ने सोशल मीडिया पर लिखा “मुझे अंदाज़ा नहीं था कि हजारों लोग इस तरह से मेरी हौसला-अफ़ज़ाई करेंगे। आप सबके दम पर ही FIR के बाद भी मैं ‘SIR’ (System, Institution, Regulation) की खामियों और वोटर की परेशानियों पर रिपोर्ट कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा “अगर मेरी रिपोर्टिंग से चुनाव आयोग और सिस्टम को इतनी परेशानी है तो उनकी थोड़ी परेशानी और बढ़ाऊंगा। चाहे मुझे कुछ और FIR का सामना क्यों न करना पड़े। चुनाव आयोग की नाकामियों और फॉर्म के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को तथ्यों के साथ उजागर करना अगर अपराध है तो ये अपराध कुछ दिन और करूंगा।”


बिहार में रुकेंगे कुछ दिन और
जहां उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली लौटना था, वहीं अब उन्होंने घोषणा की है कि वो कुछ दिन और बिहार में रहकर रिपोर्टिंग करेंगे। “पहले सोचा था आज सुबह दिल्ली लौट जाऊंगा, लेकिन अब तय किया है कुछ दिन और यहीं रहूंगा।”

अंजुम ने लिखा कि सैकड़ों लोग उन्हें फोन और मैसेज कर चुके हैं, लेकिन लगातार सफर, शूटिंग, रिपोर्टिंग और एडिटिंग के चलते वे सभी को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। “इसके लिए उन्होंने माफी मांगा और जनता के समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया कहा।”
बता दें, बिहार चुनाव कवरेज के दौरान अजीत अंजुम ने कई जिलों में मतदाता सूची की अनियमितता, बूथ स्तर पर अव्यवस्था और स्थानीय लोगों की शिकायतों को ऑन-कैमरा रिकॉर्ड किया। इस कवरेज को लेकर संबंधित प्रशासन ने उन पर केस दर्ज कराया है।


