
Bihar Election 2025: टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता ने राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, जमीन पर लेटकर किया हंगामा
मधुबन सीट से टिकट न मिलने पर राजद नेता मदन साह ने किया प्रदर्शन, लालू यादव से मिलने की जिद पर अड़े; पार्टी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया



पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। रविवार को पटना में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता मदन साह ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया।



मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे मदन साह पार्टी से टिकट न मिलने पर बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे, और जब उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा को दे दिया गया। मदन साह का दावा है कि उनसे 2 करोड़ 70 लाख रुपये की मांग की गई थी।

राबड़ी आवास के बाहर मदन साह फटे हुए कुर्ते में कभी जमीन पर लेट जाते, तो कभी फूट-फूटकर रोने लगते। इस दौरान उन्होंने कहा — “लालू जी गरीब के मसीहा और भगवान हैं। उन्हीं की वजह से हम राजनीति में हैं। लेकिन अब पार्टी में गरीब की आवाज नहीं सुनी जाती।”
मदन साह ने बताया कि साल 2020 के चुनाव में उन्हें लालू प्रसाद यादव ने टिकट दिया था और वे चुनाव लड़े थे। उन्हें 70 हजार वोट मिले थे, जबकि राजद का पारंपरिक वोट 30 हजार रहा था। इस बार जब उन्होंने टिकट मांगा, तो पैसे नहीं देने की वजह से उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

उन्होंने आगे कहा - “हमको लालू यादव से ही मिलना है। अगर वो मना कर देंगे तो हम यहां से चले जाएंगे, लेकिन तेजस्वी और संजय यादव टिकट कैसे दे सकते हैं? यह निर्णय लालू जी को लेना चाहिए।”
राबड़ी आवास के बाहर कुछ देर के लिए माहौल भावुक हो गया। मदन साह के रोने और प्रदर्शन करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। वहीं, मौके पर मौजूद परिजन लगातार उन्हें शांत कराने और गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे बार-बार बाहर निकलकर जमीन पर लेट जाते रहे।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

