Movie prime
Ad

Bihar : ऐसे सूत्र को 'मूत्र' नहीं तो क्या बोलेंगे...अपने बयान पर अड़े तेजस्वी यादव, BJP नेताओं पर जमकर बोला हमला

Ad

 
Tejashwi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Bihar : राजद नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर दिए गए एक बयान में उनकी जुबान कुछ ज्यादा ही तीखी हो गई। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में होने की बात केवल “सूत्रों के हवाले से” कही जा रही है, जिस पर उन्होंने तीखा व्यंग्य किया– “हम ऐसे सूत्रों को मूत्र समझते हैं।”

Ad
Ad

बयान पर कायम रहे तेजस्वी

सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने अपने बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा,“हर बार हमें खंडन जारी करना पड़ता है, माफी मांगनी पड़ती है। इसलिए, 'सूत्र' को 'मूत्र' नहीं बोलेंगे तो और क्या कहेंगे?”

तेजस्वी ने साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी राजनीति सिर्फ भटकाने की है, न कि शिक्षा, रोजगार या पलायन जैसे मुद्दों पर।

Ad
Ad

life line hospital new

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

दरअसल, चुनाव आयोग ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि मतदाता सूची में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम दर्ज होने की आशंका है। इसी के जवाब में तेजस्वी ने सवाल उठाया,“क्या चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक बयान या दस्तावेज जारी किया है? अगर नहीं, तो यह खबर कहां से आई? केवल 'सूत्रों' के भरोसे ऐसी गंभीर बात कह देना ठीक नहीं है।”

Ad

तेजस्वी ने यह भी कहा कि ये वही “सूत्र” हैं जो लाहौर, कराची और इस्लामाबाद पर कब्जे की खबरें फैलाते हैं। ऐसे स्रोतों से दुर्गंध आती है, और इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

एनडीए नेताओं ने की कड़ी आलोचना

तेजस्वी के बयान को लेकर एनडीए के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि तेजस्वी का यह बयान न सिर्फ चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थान का अपमान है, बल्कि बेहद अशोभनीय भी है। कई नेताओं ने उनसे बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB