
Bihar Election 2025 : चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, सामाजिक पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेंगे ₹1100




Bihar : बिहार सरकार ने समाज के जरूरतमंद वर्गों को राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को हर महीने ₹400 की बजाय ₹1100 की पेंशन मिलेगी।


जुलाई से लागू होगी नई दर
मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि यह बढ़ी हुई पेंशन जुलाई महीने से दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में यह राशि हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाएगी।


सीएम नीतीश ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को ₹1100 प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।”
बुजुर्गों को बताया समाज की पूंजी
सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता जाहिर करते हुए कहा कि “बुजुर्ग हमारे समाज की अनमोल धरोहर हैं। उनका सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।”

चुनावी मौसम में बड़ा दांव
नीतीश सरकार का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। जानकारों की मानें तो इस फैसले से राज्य की बड़ी आबादी को सीधा फायदा मिलेगा, जिससे सरकार को चुनाव में राजनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद है। विपक्ष अक्सर सामाजिक योजनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधता रहा है, लेकिन अब पेंशन राशि में इस बढ़ोत्तरी के बाद नीतीश सरकार ने गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद तबके को साधने की कोशिश की है।

