
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का मानदेय इतना बढ़ा


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है।



1.14 लाख को मिलेगा लाभ
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि इस फैसले से राज्य की करीब 1.14 लाख आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व जीवन स्तर सुधार में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है।

सरकार की प्राथमिकता में पोषण और स्वास्थ्य
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र इन योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सेविकाओं-सहायिकाओं का बढ़ेगा मनोबल
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि मानदेय में वृद्धि से आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का उत्साह और बढ़ेगा और वे बाल विकास सेवाओं को और प्रभावी तरीके से लागू कर सकेंगी। राज्य में वर्तमान में 1.20 लाख से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं कार्यरत हैं।

पिंक बस सेवा का शुभारंभ
इसी दिन सीएम ने महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं का सफर ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा। साथ ही, ई-टिकटिंग व्यवस्था से यात्रियों को अलग-अलग जगहों तक पहुंचने में सुविधा होगी।

