Movie prime
Ad

बिहार के गया में फल्गु नदी में डूबने से 12वीं के 5 छात्रों की मौत,  मछुआरों ने बचाए कई छात्रों की जान

परीक्षा देने के बाद नदी में नहाने गए थे 13 छात्र, बालू गड्ढे में फंसने से हुआ हादसा

Ad

 
five students died after drowned in falgu river
WhatsApp Group Join Now

Ad

गया (बिहार)। बिहार के गया जिले में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। फल्गु नदी में नहाने गए 12वीं कक्षा के 13 छात्रों में से 5 की डूबकर मौत हो गई। हादसा बेलागंज और खिजरसराय की सीमा पर स्थित पनारी पुल के पास हुआ। मृतक सभी छात्र बेलागंज प्रखंड के वाजितपुर गांव के रहने वाले थे।

Ad
Ad
Ad

 परीक्षा के बाद नदी में नहाने गए थे छात्र

स्थानीय लोगों के अनुसार, पनारी स्थित नागार्जुन हाई स्कूल में परीक्षा देने के बाद सभी छात्र नदी में नहाने पहुंचे। नहाते समय एक छात्र अचानक बालू खनन से बने गड्ढे में फंस गया। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर कई छात्र गहरे पानी में चले गए।
ग्रामीणों और स्थानीय मछुआरों ने काफी प्रयासों के बाद छात्रों को बाहर निकाला और तत्काल खिजरसराय अस्पताल ले जाया गया। यहां से गंभीर हालत में 7 छात्रों को रेफर किया गया। इनमें से दो की मौत गयाजी के निजी नर्सिंग होम में हो गई, जबकि तीन छात्रों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Ad

मृतक और घायल छात्र

मरने वालों में

  • मो. कैफ (17 वर्ष)
  • मो. शाहनवाज (18 वर्ष)
  • मो. सारिक (17 वर्ष)
  • मोहम्मद अनस (16 वर्ष)
  • मो. सुफियान (16 वर्ष) शामिल हैं।

वहीं, गंभीर घायल छात्रों में 20 वर्षीय तौसीफ और 18 वर्षीय शाहिल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।


पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खिजरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर तो पहुंची, लेकिन बेलागंज थाना की पुलिस देर शाम तक गांव नहीं पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर शाम तक शव गांव में ही रखे रहे और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना रहा।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB