Home वाराणसी बड़ा हादसा टला: मान मंदिर घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित किए गए रेस्क्यू

बड़ा हादसा टला: मान मंदिर घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित किए गए रेस्क्यू

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा नदी में एक नाव हादसा हो गया। शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक छोटी नाव बड़ी नाव की टक्कर से असंतुलित होकर पलट गई। नाव में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Ad Image
Ad Image

लाइफ जैकेट ने बचाई यात्रियों की जान

हादसे के वक्त सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वे पानी में बहने से बच गए। जैसे ही नाव पलटी, आसपास मौजूद लोकल नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान भी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया।

Ad Image
Ad Image

हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेस्क्यू टीम की मुस्तैदी से स्थिति जल्दी संभाल ली गई। बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन की ओर से यात्रियों को सतर्क रहने और नाविकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment