वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नर्सिंग अधिकारी खेम सिंह सैनी की मौत से आक्रोशित अस्पताल के सभी नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर है. नर्सिंग ऑफिसरों के हड़ताल से बीएचयू अस्पताल के स्वास्थ सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. नर्सिंग ऑफिसरों के आक्रोश को देखते हुए नर्सिंग अधिकारी खेम सिंह सैनी के स्थायीकरण का पत्र भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है.
बीएचयू के सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी ने पिछले तीन दिनों से धरनारत नर्सिंग ऑफिसरों को आश्वस्त किया है कि दिवंगत नर्सिंग अधिकारी को सी.सी.एस. (सी.ए.) रूल-1965 के तहत सभी लाभ प्रदान किए जायेंगे. इसके साथ ही चेताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा नियम-1965 के अधीन कार्यस्थल पर धरना देना न केवल अनुचित है बल्कि यह कार्य स्थल की गरिमा और सेवा अनुशासन का उल्लंघन भी है. ध्यान रखें कि धरना देने से आपकी सेवायें बाधित होती हैं और स्वास्थ्य तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मरीजों के इलाज में देरी, उनके दर्द को बढ़ाना और उन्हें अन्धकार में धकेलना मानवता के खिलाफ है. सख्त निर्देश दिया कि तुरन्त कार्य स्थल पर धरना समाप्त करें अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नर्सिंग ऑफिसरों से अपेक्षा की जाती है कि आप संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभायेंगे और संस्थान के अनुशासन और मर्यादा का पालन करेंगे और अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेंगे.