Home वाराणसी BHU इमरजेंसी में हुई मारपीट के विरोध में उतरे सीनियर रेजिडेंट, कंसल्टेंट के भरोसे ओपीडी…

BHU इमरजेंसी में हुई मारपीट के विरोध में उतरे सीनियर रेजिडेंट, कंसल्टेंट के भरोसे ओपीडी…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बुधवार देर रात हुए मारपीट के विरोध में गुरुवार को जूनियर रेजिडेंट के समर्थन में सीनियर रेजिडेंट उतर आए. उधर ओपीडी में सीनियर रेजिडेंट के न रहने की वजह से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई. अस्पताल की पूरी ओपीडी कंसलटेंट के हवाले है. दूर दराज से आए मरीज भटकते नजर आए. स्ट्रेचर पर मरीजों को लेकर तीमारदार इधर से उधर भटकते रहे.

Ad Image
Ad Image

बुधवार की रात्रि इमरजेंसी में छात्रों ने परिजन me bदेखते ही देखते छात्रों दो महिलाओं सहित पांच जूनियर चिकित्सका का पाट दिया. जिसके बाद डिप्टी चीफ प्रॉक्टर आईएमएस प्रोफेसर ललित मोहन अग्रवाल ने जूनियर चिकित्सकों को समझाने की कोशिश की लेकिन घटना से जूनियर रेजिडेंट के साथ ही सीनियर रेजिडेंट आक्रोशित है.

Ad Image
Ad Image

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से लेकर सर सुंदरलाल अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग तक चलने वाली ओपीडी में कंसलटेंट मरीजों को देखकर प रहे. न्यूरोलॉजी विभाग में हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा और डाक्टर अभिषेक पाठक ने मरीजों को देखा, वहीं कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डाक्टर ओमशंकर मरीजों को ओपीडी में सलाह देते रहे. वहीं स्थिति अन्य विभागों में भी दिखी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment