Home वाराणसी BHU: हिंदुत्व विरोधी नारे के विरोध में हुई मारपीट मामले में 17 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घायल हुई थी छात्राएं…

BHU: हिंदुत्व विरोधी नारे के विरोध में हुई मारपीट मामले में 17 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घायल हुई थी छात्राएं…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए अश्लील हरकत और बीएचयू के विभाजन के खिलाफ दो दिन पूर्व हुए 2 छात्रगुटों में मारपीट के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आरोप है की इस दौरान छात्र संगठन आइसा से जुड़े लोगों ने महिला सुरक्षाकर्मी को भी पीटा. मारपीट में एबीवीपी से जुड़ी दो छात्राएं भी  घायल हुई है. तहरीर के आधार पर 17 नामजद और अज्ञात के खिलाफ SC-ST, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

छात्रों द्वारा लंका पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के आम छात्र पिछले 2 दिनों से विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर धरना दे रहे थे. एबीवीपी से जुड़े छात्रों का आरोप था की जब वह समर्थन देने मुख्यद्वार पहुंचे तो देखा की धरने में BHU से संबंध न रखने वाले कई लोग यहां उपस्थित थे एवं आपत्तिजनक नारे एवं भाषण दे रहे थे. इस दौरान हिंदुत्व की कब्र खुदेगी एवं आजादी आजादी के नारे लगने लगे.

आईआईटी की पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के मामले में इस प्रकार की नारेबाजी का जब एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने मौखिक विरोध किया तब आकांक्षा शर्मा (आजाद), चंदा यादव, रोशन पांडेय, इप्शिता, राजेश कुमार, राणा रोहित, राजीव नयन, सुमन आनंद, अक्षय आदर्श कुमार, ऋद्धि तिवारी, मानव उमेश, अमन सिंह, अमित, अनुपम
कुमार, विश्वजीत, अनुरति समेत 15 अज्ञात लोगों की भीड़ ने बुरी तरह मारपीट की गई. एबीवीपी से जुड़े छात्र- छात्राओं को घसीटा गया. कपड़े खींचे गए साथ ही जातिसूचक गाली देते हुए धमकी दी गई. मारपीट में मेघा मुखोपाध्याय के बाये हाथ और अदिति मौर्य के पैर में फ्रेक्चर है. इसके अलावा शिवांश की दाईं आंख के नीचे गंभीर चोट है एवं कई जगह गम्भीर चोट लगी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment