Movie prime
Ad

तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव में लगेगा भोजपुरी का तड़का: रितेश-शिल्पी- गोलू राजा सहित कई दिग्गज कलाकार बिखेरेंगे जलवा

Ad

 
तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव में लगेगा भोजपुरी का तड़का: रितेश-शिल्पी- गोलू राजा सहित कई दिग्गज कलाकार बिखेरेंगे जलवा
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। समृद्ध कृषि, देशभक्ति और राष्ट्र के लिए सर्वस्व बलिदान के साथ ही लोक गायन एवं लोक संस्कृति में अपना योगदान देने वाला पिंडरा (वाराणसी) विधानसभा में तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव का आयोजन होगा. यह जानकारी पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर दी. बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक यह आयोजन होगा.

Ad

खेलकूद और सम्मान समारोह

अवधेश सिंह ने बताया कि जनपद वाराणसी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा नृत्य, वादन एवं गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. 30 जनवरी को खेल-कूद प्रतियोगिता होगी, जिसमें मैराथन दौड़ (पुरूष व महिला) व 01 फरवरी को प्रगतिशील किसानों, बुद्धजीवियों, वैज्ञानिकों प्रसिद्ध खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा.

Ad
Ad

30 जनवरी को इनका कार्यक्रम

गोपाल राय, मनोहर सिंह, फौजदार सिंह (आल्हा गायन), अलका सिंह, गोलू राजा, छोटू राजा एवं अंजली उवर्शी का कार्यक्रम होगा.

31 जनवरी को इनका कार्यक्रम

मोहन राठौर "सुर संग्राम विजेता", आलोक कुमार "सुर संग्राम विजेता", विपुल चौबे, आराधना सिंह, अमलेश शुक्ला / आस्था शुक्ला, जीवन राम, गोड़उ धोबउ नृत्य, पारूल नंदा एवं शिवानी सिंह की प्रस्तुति होगी.

Ad

तीसरे और अंतिम दिन इनके कार्यक्रम

रितेश पाण्डेय, शिल्पी राज, सौरभ मिश्रा, अंशिका सिंह, विजय चौहान, सोनी (कथक नृत्यांगना एवं फरूहाई नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।

Ad

Ad