Home खेल सीसीएल के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी रिलीज, मनोज तिवारी ने बताया क्यों होने वाला है 10वां सीजन खास…

सीसीएल के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी रिलीज, मनोज तिवारी ने बताया क्यों होने वाला है 10वां सीजन खास…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट स्थित तारांकित होटल में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए बुधवार को भोजपुरी दबंग की जर्सी रिलीज कर दी गई है. इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा रहे. इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है.

इसको लेकर मौके पर सांसद सह गायक व अभिनेता और भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है. इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी. उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें. सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिन के शुक्रगुजार हैं.

वहीं, पाखी हेगड़े ने कहा कि भारत राइजिन के साथ मिलकर भोजपुरी दबंग इस बार सीसीएल में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेगी. इसके लिए हमारे खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कहा कि सीसीएल में साल दर साल भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन निखरा है. इस बार हारी कोशिश ट्रॉफी जीतने की होगी, इसके लिए हम संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे. भोजपुरी दबंग में दम है और भारत राइजिन उसके जज्बे को फौलाद बनाने का काम करेगी. यह भोजपुरी दबंग के लिए और भारत राइजिन के लिए बेहतरीन अवसर है.

विदित है कि सीसीएल 10 में इस बार भोजपुरी दबंग के साथ भारत राइजिन का समन्वय चर्चा में है, जहां भारत राइजिन खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुकी है, वहीं भोजपुरी दबंग को भारत राइजिन के रूप में एक मजबूत फ्रेंचाइजी मिला है, जिसके ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा हैं, जिन्होंने टीम के जर्सी लॉन्च पर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

भारत राइजिन खेल और मनोरंजन के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत नींव रखने वाला सिर्फ एक नाम नहीं है. यह अपने ब्रांड वैल्यू में उत्कृष्टता प्रदान करने की प्रतिबद्धता भी रखता है. भारत राइजिन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और असाधारण अनुभव बनाने में विश्वास करते हैं. इसकी यात्रा एड्रेनालाईन और रचनात्मकता के साथ शुरू होती है, जहां हमारा लक्ष्य दिलों को लुभाना और एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है. हमारे पोर्टफोलियो में खेल प्रबंधन, प्रतिभा प्रबंधन और इवेंट प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं, जो हमारी बहुमुखी प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. सीसीएल के बारे में सीसीएल एक क्रिकेट लीग है जो देश के आठ अलग-अलग फिल्म उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली आठ टीमों को एक साथ लाती है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment