वाराणसी, भदैनी मिरर। तीन युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को लंका पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास खाली स्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रतन डोम के खिलाफ मनोज ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. रतन के हमले में मनोज, उनका भाई दिलीप और भांजा प्रियांशु को गंभीर चोटें आई है.


प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले रतन डोम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है. मनोज की तहरीर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई और उसे अरेस्ट किया गया.


पुलिस पूछताछ में रतन डोम ने बताया कि मनोज उसका दूर का रिश्तेदार है. जब कभी रतन का उसकी पत्नी से आपस में नोकझोक होती थी तो मनोज व उसके परिवार वाले बीच बचाव करने लगते थे तथा बात-बात में पुलिस को बुलाने की धमकी देते थे. इसी रंजिश को लेकर रतन ने मौका देखकर मनोज व उसके परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया. रतन के ऊपर गैंगस्टर सहित कुल 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा अपराजित सिंह चौहान, स्वप्निल सिंह, सिपाही विजय कुमार शुक्ला और उमेश कुमार गुप्ता शामिल रहे.




