वाराणसी। आशा ट्रस्ट द्वारा किशोरियों और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए आयोजित 100 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच का समापन आदर्श नगर, मंडुआडीह स्थित केंद्र में हुआ। इस बैच में 21 किशोरियों ने सिलाई और ब्यूटीशियन के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समारोह के दौरान आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं और किशोरियों को विभिन्न कौशल में पारंगत करना आवश्यक है, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़े और समाज में उनका योगदान महत्वपूर्ण हो।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. इंदु पाण्डेय ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह किशोरियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने का भी एक प्रयास था।
विशिष्ट अतिथि वल्लभाचार्य पाण्डेय ने इस अवसर पर महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को समाज में स्त्री-पुरुष समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे अमित कुमार, शिवानी दास, बबिता, वंदना पटेल, रूबी पाण्डेय और अंजली कुमारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु पाण्डेय ने किया।