Home वाराणसी लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु होते ही टिकी वाराणसी सीट पर नजर, पीएम मोदी सहित 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु होते ही टिकी वाराणसी सीट पर नजर, पीएम मोदी सहित 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.

Ad Image
Ad Image

उम्मीद है कि दिन में एक बजे तक परिणाम सबके सामने होंगे. सुबह पांच बजे ही अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. प्रत्याशियों, उनके मतगणना एजेंटों को सुबह छह बजे बुलाया गया था. आरओ और एआरओ की निगरानी और सभी एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम को मतगणना स्थल पर लाया गया. मतों की गणना विधानसभा क्षेत्रवार शुरू हुई. आठों विधानसभा क्षेत्रों के कमरों में 14- 14 टेबल लगे है. हर टेबल पर एक ईवीएम रखी गई है. एक अलग टेबल एआरओ का है. कुल 30 चक्रों तक मतगणना की जाएगी.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment