Home वाराणसी PM का आगमन: शंकर नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम को लेकर रुट डायवर्जन लागू, जान लें क्या है एडवाइजरी में सलाह

PM का आगमन: शंकर नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम को लेकर रुट डायवर्जन लागू, जान लें क्या है एडवाइजरी में सलाह

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले करोड़ों की सौगात लेकर अपने संसदीय क्षेत्र 20 अक्टूबर को पहुंच रहे है. पीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है. यह डायवर्जन रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पीएम के दिल्ली वापसी तक लागू रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड रखौना से सिंधोरा अण्डरपास को पूर्णतः बंद रखा है. रखौना से रिंग रोड पर जाने वाले सभी वाहनों को राजातालाब या मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे. परमपुर अण्डरपास से हरहुआ चौराहा रिंग रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर अथवा लोहता चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

  1. वाराणसी शहर से बाबतपुर एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले यात्री चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागाँव होते हुए बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा होकर जाने की सलाह दी है. लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि जनपदों से आने वाले सभी भारी वाहनों को जिन्हें वाराणसी, चंदौली जाना है, उन्हें बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाहिने डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बरानी, कपसेठी, कछवा अण्डरपास से अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
    सिंधौरा अण्डरपास चौराहा सिंधौरा अण्डरपास चौराहा से कार्यक्रम स्थल के तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें सिंधौरा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो केराकत रोड से जलालपुर जौनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि से आने वाले सभी भारी वाहनों को जिन्हें गाजीपुर, मऊ, बलिया जाना हैं, उन्हें जलालपुर से बायें केराकत होते हुए सिंधौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

शंकर नेत्रालय के लिए पार्किंग

शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीन पार्किंग बनाया है. हरिहरपुर में 100 चार पहिया और 250 दो पहिया वाहन पार्क होंगे.
शंकर नेत्रालय के सामने 100 बसे, 400 चार पहिया, 250 दो पहिया वाहन पार्क होंगे.
शंकर नेत्रालय के पूर्वी तरफ दोनों हाते में 50 चार पहिया और 50 दो पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे.

सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम के लिए 3 बजे से 6 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.

  1. वरूणा क्षेत्र में रहने वाले यात्री जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन या बीएचयू की तरफ जाने के लिए प्लेटफार्म न० 9 या फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है
    2 रविन्द्रपुरी बीएचयू लंका आदि क्षेत्रों के रहने वाले यात्री जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन जाना है उन्हें जाने के लिए भिखारीपुर, मण्डुवाडीह, लहरतारा होते हुये जाने की सलाह दी जाती है.
    3 इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन / मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे.
    4  मलदहिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को
    इंग्लिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें.
  2. आकाशवाणी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज चौराहा होकर भिखारीपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं या पासपोर्ट ऑफिस से दाहिने सनबीम के बगल से कैंट रेलवे स्टेशन जा सकते है.
  3. सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आकाशवाणी / रथयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी / रथयात्रा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें.

7 कार्यक्रम के दौरान रथयात्रा चौराहा से महत्वपूर्ण डायवर्जन किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी, महमूरगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें. अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि कार्यक्रम के दौरान (समय 15.00-18.00 बजे तक) रथयात्रा से सिगरा, साजन, मलदहिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाने के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment