Home वाराणसी एपेक्स हॉस्पिटल ने स्वर्णिम भारत–विरासत व विकास’ थीम पर मनाया गणतंत्र दिवस, महाकुंभ पर आधारित नृत्य-नाटिका ने किया मोहित

एपेक्स हॉस्पिटल ने स्वर्णिम भारत–विरासत व विकास’ थीम पर मनाया गणतंत्र दिवस, महाकुंभ पर आधारित नृत्य-नाटिका ने किया मोहित

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल और इसके तहत संचालित आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष का आयोजन थीम ‘स्वर्णिम भारत – विरासत व विकास’ पर आधारित था, जो वाराणसी और चुनार प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Ad Image
Ad Image

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि महंत संकट मोचन प्रो. विशंभर नाथ मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ की। इस मौके पर चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, वरिष्ठ सर्जन प्रो. आनंद कुमार, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अंकिता पटेल, संस्थानों के प्रधानाचार्य, फैकल्टी और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Ad Image

देशभक्ति से सजी प्रस्तुतियां

Ad Image

कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया। माँ गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम और महाकुंभ पर आधारित नृत्य-नाटिका, अनुच्छेद 370 हटाने की गाथा, प्रधानमंत्री द्वारा लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की झलक, मास्टर ओनिश का पियानो प्रदर्शन और सोलो डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मुख्य अतिथि का संदेश

मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने उद्बोधनों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना की। उन्होंने देश के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी।

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की प्रगति और एकता के लिए समर्पण की भावना के साथ हुआ।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment