Home हेल्थ एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट ने मनाया 13वां स्थापना दिवस…

एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट ने मनाया 13वां स्थापना दिवस…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट, वाराणसी की निदेशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल संग रेडियशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ नेहा गुप्ता, डॉ गौरव गोस्वामी, डॉ सुबूही जाफ़र, सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अनुराग दीक्षित, हेमटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक मौर्या, न्यूक्लियर मेडिसन विशेषज्ञ डॉ अजय सूरज सिंह, रिहैब कन्सल्टेंट डॉ दिबयेन्दु रॉय, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ सौम्याश्री, डीएनबी रेजीडेंट्स, फीजीसीस्टस, टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में केक काट कर अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया. एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंसर इंस्टिट्यूट की 13 वर्षों की सक्सेस स्टोरी प्रस्तुत की और बताया कि पूर्वांचल में एकमात्र कैंसर इलाज की सबसे आधुनिकतम तकनीक स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी को अपनाते हुए अब तक एपेक्स कैंसर संस्थान द्वारा 1.8 लाख रेडिएशन सेशन, 56 हजार कीमो सेशन, 2.5 हजार सर्जरी, हजार ब्रेकीथेरेपी, 14 हजार पैट सीटी स्कैन, 78 हजार कैंसर रिहैब सेशन, 2.8 हजार बोन स्कैन, 3.8 हजार मेटास्टेसिस एमआरआई के साथ कैंसर का सम्पूर्ण इलाज किया जा चुका है.

Ad Image
Ad Image

इसके अतरिक्त प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में 22 रिसर्च और पब्लिकेशन सहित डीएनबी रेडियोथेरेपी एवं डिप्लोमा टेक्नीशियन पाठ्यक्रम में 42 छात्र अध्ययनरत हैं एवं 22 प्रशिक्षित हो चुके है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment