वाराणसी। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह “टर्नी 2024” के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में टग-ऑफ-वार, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, लॉन्ग जम्प, और शॉट पुट जैसी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की।
प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा विद्यालय प्रबंधक श्री राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, और समन्वयक द्वारा की गई। कक्षा नर्सरी से एलकेजी तक के बच्चों के लिए आयोजित रिंग और चेयर प्रतियोगिता में आर्या ने प्रथम, दृष्टि ने द्वितीय और आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सैक रेस में यूकेजी से प्रत्युश कुमार नंदन ने प्रथम, आन्या जायसवाल ने द्वितीय, और आर्यन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन एंड स्पून रेस में काव्या सिंह ने प्रथम, स्वाति सिंह ने द्वितीय, और एयांश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों ने अपनी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं, बास्केट बॉल और म्यूजिकल चेयर में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक नीलेश यादव के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ, जबकि मंच संचालन का कार्य शिक्षिका शेफाली पटेल और छात्राएं नैना एवं सोनाक्षी ने किया।
यह आयोजन विद्यालय में बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित करने और उनकी समग्र शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।