{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जबरन धर्मांतरण पर सख्त योगी सरकार: अपर्णा यादव बोलीं- ‘छांगुर बाबा प्रकरण में होगा कड़ा एक्शन’

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बलरामपुर कांड को लेकर चेताया, कहा– सनातन धर्म के अपमान को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त। कस्तूरबा विद्यालय और सीएचसी निरीक्षण में जताई नाराजगी।

 

यूपी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को गोंडा दौरे के दौरान जबरन धर्मांतरण के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में जो भी जबरन धर्मांतरण कराएगा, उसका योगी सरकार इलाज करना जानती है।”

उन्होंने यह बयान बलरामपुर के छांगुर बाबा प्रकरण को लेकर दिया, जिसने हाल ही में प्रदेशभर में सुर्खियां बटोरी हैं। अपर्णा यादव ने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के लिए जगह है, लेकिन कांवड़ मेले और सनातन पर टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


सीएचसी निरीक्षण में मिलीं खामियां

अपर्णा यादव ने गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने OPD, दवा वितरण कक्ष, और अन्य वार्डों का दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की खराब गुणवत्ता और अनुशासनहीनता पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निरीक्षण

इसके बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने लखनऊ-गोंडा हाईवे स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां छात्राओं को दी जा रही गुणवत्ता विहीन भोजन और पतली दाल को लेकर नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं को जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेताओं मुकेश वैश्य और कन्हैयालाल वर्मा ने अपनी मांगों को लेकर अपर्णा यादव को ज्ञापन सौंपा। पूरा कार्यक्रम सुरक्षा के विशेष प्रबंध के साथ सम्पन्न हुआ।