{"vars":{"id": "125128:4947"}}

विद्यालय बंद, शराब दुकानें चालू — योगी सरकार के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने किया मार्च और धरना, 16 जून के सरकारी आदेश को बताया शिक्षा विरोधी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी वाराणसी इकाई ने बुधवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता भारी संख्या में शास्त्री घाट से जुलूस की शक्ल में गोलघर होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने आरोप लगाया कि योगी सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, 16 जून 2025 को पारित एक आदेश के तहत योगी सरकार ने अब तक 26,000 विद्यालयों को बंद कर दिया है और अब 27,000 और स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर, इसी अवधि में रिकॉर्ड 27,308 शराब दुकानें खोल दी गईं।”

उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल बच्चों के शिक्षा अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि बाल अधिकार कानून और RTE (Right to Education) अधिनियम की भी अवहेलना है।
पूर्व प्रांतीय सचिव अब्दुल्ला खान ने बताया कि इस फैसले से TET पास अभ्यर्थी भारी मानसिक दबाव में हैं और हजारों शिक्षा मित्र, रसोईया व सहायक कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला विंग की प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल ने कहा, “यह आदेश निजीकरण को बढ़ावा देता है। गांवों में सरकारी स्कूलों को बंद कर निजी स्कूलों को मान्यता दी जा रही है।” उन्होंने पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विश्वस्तरीय और निशुल्क शिक्षा प्रणाली लागू है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के जाल में फंसा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/JFX1YguPXtI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JFX1YguPXtI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर योगी सरकार ने 16 जून का आदेश वापस नहीं लिया, तो प्रदेशव्यापी जन आंदोलन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमें घनश्याम पाण्डेय, विनोद जायसवाल, मनीष गुप्ता, पल्लवी वर्मा, कन्हैया मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, कृष्णाकांत तिवारी, रोशन बरनवाल, मोहिनी महेन्द्रु, डॉ. अहिल्या, गुलाब सिंह राठौर, रवि वर्मा, मोहम्मद आकिब खान, गोपाल पांडे, अनुराग सिंह, मधुलता, राहुल द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।