NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार, फिलहाल हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, पीएम मोदी और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
Aug 17, 2025, 20:33 IST
नई दिल्ली। भाजपा की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है।
एनडीए ने तमिलनाडु से आने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है।
संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ ऐलान
दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औपचारिक रूप से सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। पार्टी संगठन और संसदीय राजनीति दोनों में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
उन्हें दक्षिण भारत में भाजपा का मजबूत चेहरा माना जाता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर निगाहें
एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब राजनीतिक हलकों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
चुनाव आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। एनडीए के पास संसद में मजबूत संख्या बल होने के कारण माना जा रहा है कि सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय है।