मायावती से मिलने पहुंचे बसपा के इकलौते बिहार विधायक, घुटनों के बल बैठकर लिया आशीर्वाद-तस्वीर ने बटोरी चर्चा
रामगढ़ सीट से 30 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बसपा विधायक सतीश कुमार सिंह ने दिल्ली में मायावती से की मुलाकात; बसपा ने फोटो पोस्ट कर लिखा—“आशीर्वाद प्राप्त किया”
लखनऊ/दिल्ली, डिजिटल डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा को मिली इकलौती जीत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण है—विजेता विधायक सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव की वह तस्वीर, जिसमें वह बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने घुटनों के बल बैठे दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो बसपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा की गई, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गई।
बसपा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा—
“रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री सतीश कुमार सिंह ने बहन कुमारी मायावती से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।”
जानकारी के अनुसार, विधायक सतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में मायावती से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने पार्टी प्रमुख से आशीर्वाद लिया। इसी दौरान ली गई एक तस्वीर में विधायक घुटनों के बल बैठे नजर आए, जो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है।
रामगढ़ से सिर्फ 30 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बिहार की रामगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद नजदीकी रहा।
- बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह को मिले: 72,689 वोट
- भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को मिले: 72,659 वोट
सिर्फ 30 वोटों के बेहद मामूली अंतर से सतीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की। कई राउंड तक स्थिति बदलती रही और अंतिम राउंड तक तनाव बना रहा।
नजदीकी मुकाबले के कारण सीट बनी सुर्खियों में
नतीजों की घोषणा के बाद रामगढ़ सीट पूरे बिहार में चर्चा का बड़ा विषय बन गई। बसपा के लिए यह परिणाम खास था क्योंकि वह राज्य में केवल इसी एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी।
मायावती से मुलाकात की फोटो पर बसपा समर्थकों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं, जबकि विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने इस तस्वीर को लेकर टिप्पणी भी की। हालांकि विधायक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।