{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बीएचयू प्रीमियर लीग का उद्घाटन करते ही मनोज तिवारी बोले- बिहार में जाति की राजनीति नहीं, विकासवाद जीता

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा— बिहार चुनाव 2025 ने बड़ा राजनीतिक संदेश दिया, जनता ने काम और वेलफेयर योजनाओं पर दिया भरोसा; चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वालों को भी दिया जवाब
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बिरला मैदान में शनिवार को आयोजित बीएचयू प्रीमियर लीग का उद्घाटन दिल्ली के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने किया। लीग की शुरुआत के मौके पर उन्होंने बैटिंग कर चौके-छक्के भी जमकर लगाए।

उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने देश को बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “एनडीए की बंपर जीत ने बता दिया कि जाति की दीवारें टूट चुकी हैं। अब जनता विकास, वेलफेयर स्कीम और काम के आधार पर वोट कर रही है। यह बिहार और पूर्वांचल के उज्जवल भविष्य का संकेत है।”


“हम जाति की राजनीति में फंसे थे, जनता ने रास्ता बदल दिया” - मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में उनका यह अनुभव रहा कि जिन वर्गों को NDA का परंपरागत वोट बैंक नहीं माना जाता, वे भी सरकार के काम की चर्चा करते मिले। उन्होंने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर एक लड़का, अपना नाम ‘सम यादव’ बताकर, NDA सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा कर रहा था।
उन्होंने कहा- “इस बार बिहार चुनाव ने साबित कर दिया कि कास्ट की दीवारें टूट रही हैं और विकासवाद हावी हो रहा है। जब राज्य का खजाना समृद्ध होगा तो जनता भी समृद्ध होगी। यह देश के लिए बड़ा संदेश है।”

चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वालों पर साधा निशाना

विपक्ष द्वारा ECI पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “रामगढ़ सीट पर 30 वोट से हार-जीत हुई, और वहां सत्तारूढ़ पार्टी का उम्मीदवार हारा। फिर भी किसी ने चुनाव आयोग को दोष नहीं दिया। जो लोग आयोग पर अंगुली उठा रहे हैं, वे अपनी असफलता छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।”


दिल्ली विस्फोट पर विपक्ष की चुप्पी पर सवाल

दिल्ली में हुए बड़े विस्फोट की घटना पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी आतंकी घटना हुई, लेकिन किसी विपक्षी नेता ने आतंकवादियों के खिलाफ बयान नहीं दिया। यह गंभीर सवाल है।”


खिलाड़ियों को दी फिटनेस और स्पोर्ट्समैनशिप की सीख

लीग का उद्घाटन करने के बाद मनोज तिवारी स्वयं मैदान में उतरे और क्रिकेट शॉट्स खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को फिट रखता है और बुरी आदतों से दूर करता है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं-  हम फिट होंगे तो इंडिया फिट होगा। ग्राउंड में आने से बहुत सी बुराइयों से दूरी बनती है। युवाओं को खेलना चाहिए और स्पोर्ट्समैनशिप को अपनाना चाहिए।”