{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दरभंगा रैली में पीएम मोदी को गालियां, राहुल-तेजस्वी की मौजूदगी में विवाद; योगी बोले- मातृशक्ति का अपमान

कांग्रेस-आरजेडी की साझा रैली में मंच से प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग, सीएम योगी ने कड़ा ऐतराज जताया और माफी की मांग की।

 
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी की साझा रैली के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अतरबेल में आयोजित इस रैली में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। खास बात यह रही कि इस दौरान मंच पर राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
यह कार्यक्रम बिहार यूथ कांग्रेस के नौशाद द्वारा आयोजित कराया गया था। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की अभद्र भाषा न केवल प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।
राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी भारतीय लोकतंत्र और राजनीतिक शुचिता के खिलाफ मानी जा रही है।
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान करना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति और सम्मान का अपमान है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि एक साधारण मां की मेहनत से गढ़ा गया राष्ट्रसेवक आज विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता है और उनकी छवि को नीचा दिखाने की कोशिश पूरी तरह अस्वीकार्य है।
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से मांग की कि वे इस घटना के लिए देशवासियों से माफी मांगे और राजनीति में मर्यादा का पालन करें।
इस घटना ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में उबाल ला दिया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस और आरजेडी इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।