सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के एडीएम में टकराव, कमिश्नर ने डीएम को जांच सौंपी
कैराना सांसद ने एडीएम संतोष बहादुर पर अभद्र व्यवहार और अपमान का लगाया आरोप, चेयरपर्सन शमा परवीन से भी कथित दुर्व्यवहार
यूपी,भदैनी मिरर। कैराना की सपा सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष बहादुर के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है, जब सांसद छुटमलपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन शमा परवीन के साथ शिकायत लेकर एडीएम से मिलने गई थीं।
इकरा हसन का आरोप है कि जब वे एडीएम कार्यालय पहुंचीं, तो उन्हें बताया गया कि अधिकारी लंच पर हैं। कुछ देर इंतजार के बाद जब एडीएम वापस लौटे और सांसद उनसे मिलने पहुंचीं, तो कथित रूप से उनका व्यवहार अत्यंत अपमानजनक रहा। सांसद के अनुसार, एडीएम ने न केवल उन्हें और चेयरपर्सन शमा परवीन को डांटा, बल्कि कक्ष से बाहर जाने तक को कह दिया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सांसद ने प्रमुख सचिव नियुक्ति, कमिश्नर सहारनपुर, और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर विस्तृत शिकायत की है। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अधिकारी जनता के मुद्दों पर बात करने के बजाय टालमटोल और अभद्रता कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कमिश्नर का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।
इधर, डीएम सहारनपुर ने इस मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी जनप्रतिनिधि से बातचीत के दौरान पूर्ण शालीनता बरती जाए।
यह प्रकरण उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच तालमेल के सवाल को एक बार फिर सतह पर लाता है। अब सभी की निगाहें डीएम की रिपोर्ट और शासन की आगामी कार्यवाही पर टिकी हैं।