अखिलेश यादव ने पुरानी फोटो शेयर कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दी बधाई, पांच साल के लिए शुभकामनाएं
नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली; पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी रहे मौजूद। अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन के दौर की तस्वीर साझा की।
पटना/लखनऊ। बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने पुरानी फोटो शेयर कर दी बधाई
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट साझा किया है।
अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन के गठन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा—
“बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई। आगामी पांच वर्षों के लिए उनकी समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन-प्रणाली और जनहितकारी कार्यों के लिए शुभकामनाएं।”
यह तस्वीर उस समय की बताई जा रही है जब INDIA गठबंधन को एकजुट करने में नीतीश कुमार अहम भूमिका निभा रहे थे।
शपथ समारोह में बीजेपी और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इन नेताओं में शामिल हैं-
भाजपा के मंत्री:
- सम्राट चौधरी
- विजय कुमार सिन्हा
- दिलीप जायसवाल
- मंगल पांडेय
- राम कृपाल यादव
- अरुण शंकर प्रसाद
- रमा निषाद
- नितिन नबीन
- सुरेंद्र प्रसाद मेहता
जेडीयू के मंत्री
- विजय कुमार चौधरी
- बिजेंद्र प्रसाद यादव
- श्रवण कुमार
- अशोक चौधरी
- लेशी सिंह
- मदन सहनी
- सुनील कुमार
- मोहम्मद जमा खान
इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संतोष सुमन को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।
उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक बिना चुनाव लड़े बने मंत्री
नई मंत्रिपरिषद में सबसे ज्यादा चर्चा उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक कुशवाहा को लेकर रही, जो बिना विधानसभा चुनाव लड़े ही मंत्री बन गए हैं। सीट बंटवारे के दौरान हुए समझौते के तहत उन्हें विधान परिषद कोटा से मंत्री बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार और टिकट वितरण के समय उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी भी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसी बातचीत के बाद रालोमो को छह सीटों के साथ एक अतिरिक्त एमएलसी देने पर सहमति बनी।
दीपक ने शपथ के बाद कहा कि वे दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।