PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस और सपा ने मांगा मिलने का समय, दालमंडी चौड़ीकरण और विकास योजनाओं पर जताई चिंता
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त 2025 को प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उनसे मुलाकात के लिए औपचारिक रूप से समय मांगा है। दोनों दलों ने जिला प्रशासन और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर वाराणसी की जमीनी समस्याओं से अवगत कराने की इच्छा जताई है।
कांग्रेस ने उठाया दालमंडी चौड़ीकरण का मुद्दा
कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय जनता प्रशासनिक उत्पीड़न और अन्याय का शिकार हो रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर न केवल दालमंडी की स्थिति बल्कि लंका, गौदौलिया, बजरडीहा और बड़ीबाजार जैसे इलाकों में "स्मार्ट सिटी" परियोजना के तहत हो रही अनियमितताओं की भी जानकारी देना चाहता है।
कांग्रेस की ओर से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू सहित 15 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
सपा ने रखे युवाओं, पर्यावरण और रोजगार के मुद्दे
वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने वाराणसी के युवाओं के लिए रोजगार, गंगा की सफाई, ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी समस्याओं पर संवाद के लिए समय मांगा है। पत्र में कहा गया है कि वाराणसी प्रधानमंत्री की संसदीय सीट होने के बावजूद कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। सपा नेताओं ने इस मुलाक़ात के जरिए प्रधानमंत्री को जमीनी हकीकत से अवगत कराने की बात कही है। यह मुलाक़ात रविकांत विश्वकर्मा के माध्यम से तय करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस की यह है मांगे
- दालमंडी चौड़ीकरण में जबरन कार्रवाई का विरोध
- स्मार्ट सिटी परियोजना में अनियमितता
- युवाओं के लिए स्थायी रोजगार
- ट्रैफिक और प्रदूषण नियंत्रण
- गंगा सफाई में स्थानीय सहभागिता
- पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था का जोड़