{"vars":{"id": "125128:4947"}}

यूपी में ‘सरयू से संगम’ तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, रोजगार और सामाजिक न्याय होगा मुद्दा

31 अक्टूबर को अयोध्या से होगी शुरुआत, 15 नवंबर को प्रयागराज संगम तट पर होगा समापन।
 

 

 ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ के नारे के साथ 200 किमी की पदयात्रा निकालेगी आप।

पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे आप सांसद संजय सिंह।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में ‘सरयू से संगम पदयात्रा’ का आयोजन करने जा रही है। यह यात्रा युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर निकाली जाएगी। आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की और युवाओं से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।


31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी यात्रा

यह पदयात्रा 31 अक्टूबर को अयोध्या में सरयू के तट से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू होगी और 15 नवंबर को प्रयागराज के संगम तट पर समाप्त होगी। लगभग 200 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगी।

‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ होगा नारा

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। युवाओं को नौकरी चाहिए लेकिन सरकार इसे देने में विफल रही है। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक आम हो चुका है, जिससे बेरोजगार युवाओं में निराशा है। वहीं, जातिगत उत्पीड़न की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसी वजह से पदयात्रा का विषय रखा गया है – ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’।

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

आप सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा और कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव कर जनता से आठ साल तक 127 लाख करोड़ रुपये वसूले गए हैं। अब राहत देने की बात कही जा रही है, जबकि वास्तव में यह ‘बचत उत्सव नहीं, चपत उत्सव’ है।

युवाओं और समाज से जुड़ने की कोशिश

आम आदमी पार्टी इस पदयात्रा के जरिए प्रदेश के युवाओं, किसानों, छात्रों और सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले समुदायों से जुड़ने की कोशिश करेगी। पार्टी का कहना है कि यह यात्रा यूपी की जनता को उनका हक दिलाने और रोजगार व न्याय की लड़ाई को मजबूत करने का प्रयास है।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में ‘सरयू से संगम पदयात्रा’ का आयोजन करने जा रही है। यह यात्रा युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर निकाली जाएगी। आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की और युवाओं से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।


31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी यात्रा

यह पदयात्रा 31 अक्टूबर को अयोध्या में सरयू के तट से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू होगी और 15 नवंबर को प्रयागराज के संगम तट पर समाप्त होगी। लगभग 200 किलोमीटर लंबी यह यात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगी।

‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ होगा नारा

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। युवाओं को नौकरी चाहिए लेकिन सरकार इसे देने में विफल रही है। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक आम हो चुका है, जिससे बेरोजगार युवाओं में निराशा है। वहीं, जातिगत उत्पीड़न की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसी वजह से पदयात्रा का विषय रखा गया है – ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’।

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

आप सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा और कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव कर जनता से आठ साल तक 127 लाख करोड़ रुपये वसूले गए हैं। अब राहत देने की बात कही जा रही है, जबकि वास्तव में यह ‘बचत उत्सव नहीं, चपत उत्सव’ है।

युवाओं और समाज से जुड़ने की कोशिश

आम आदमी पार्टी इस पदयात्रा के जरिए प्रदेश के युवाओं, किसानों, छात्रों और सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले समुदायों से जुड़ने की कोशिश करेगी। पार्टी का कहना है कि यह यात्रा यूपी की जनता को उनका हक दिलाने और रोजगार व न्याय की लड़ाई को मजबूत करने का प्रयास है।