{"vars":{"id": "125128:4947"}}

अपने ही सरकार में BJP पार्षदों ने चितईपुर थाने पर दिया डेढ़ घंटे तक धरना, मेयर भी पहुंचे 

क्षेत्रीय पार्षद के घर के बाहर से सोमवार को हुई थी चेन स्नेचिंग 

 

एडीसीपी ने आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन 

वाराणसी,भदैनी मिरर। चितईपुर के पार्षद श्याम भूषण शर्मा घर के बाहर से उनकी चाची से चेन स्नेचिंग की घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज क्षेत्रीय पार्षद के साथ ही भाजपा के करीब आठ पार्षदों ने अपने सरकार में ही पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए थाने पर धरना देने लगे। इस दौरान भाजपा नेताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे और नेताओं को आश्वासन दिया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो जाएगी।  पार्षदों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाने पर मेयर अशोक तिवारी भी पहुंचे और एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के गिरफ़्तारी की मांग की। 

 


अपने ही सरकार में धरना दे रहे युवा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद के घर के सामने से चेन स्नेचिंग की घटना अपराधियों के बढे मनोबल को दर्शाती है।  हमारी मांग है कि बीट के चौकी प्रभारी का निलंबन हो और आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो।  आरोप लगाया कि चितईपुर में अपराधी सक्रिय है। थाने में ट्रांसफर के बाद भी जमें पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए। दीपक ने कहा कि जनप्रतिनिधि के घर के सामने से यदि चेन स्नेचिंग की घटना उनके ही परिवार के सदस्यों के साथ होगी तो वह किसी तरह सरकार की मंशा और जीरो टॉलरेंस की बात को लेकर जनता के बीच जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाये गए। 

 


मेयर अशोक तिवारी के पहुंचने के बाद एडीसीपी ने बताया कि घटना के बाद से ही खुलासे के लिए टीम गठित है।  यथाशीघ्र हम खुलासे के करीब पहुंचेंगे और आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी करवाकर कठोर सजा दिलाई जाएगी, अन्य आरोपों पर एडीसीपी ने कहा कि उनकी जाँच करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई होगी। एडीसीपी के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद थाने से धरना समाप्त हो सका।  

 

 

बता दें, चितईपुर थाना क्षेत्र के ब्रज भूषण शर्मा की पत्नी ब्रजबाला देवी के गले से बाइक सवार बदमाश सोमवार की सुबह सोने की चेन लूटकर भाग निकले। छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने ब्रजबाला को धकेल दिया था। इसके बाद वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पीड़िता के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गये।


पूरी खबर यहाँ पढ़े- वाराणसी में दिनदहाड़े बदमाश नोच ले गये भाजपा पार्षद की चाची की सोने की चेन